WazirX का मालिकाना हक किसके पास है, यह गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही। अमेरिकी क्रिप्टो एक्सचेंज Binance कह चुका है कि उसने कभी WazirX को नहीं खरीदा था। अब WazirX के फाउंडर निश्चल शेट्टी (Nischal Setty) ने इसका जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके पास यह साबित करने के लिए लीगल डॉक्युमेंट्स हैं कि WazirX के प्लेटफॉर्म पर सभी क्रिप्टो-टू-क्रिप्टो ट्रेंडिंग और क्रिप्टो डिपॉजिट और विड्रॉल पर Binance का कंट्रोल है।