Get App

कौन हैं दर्शन हीरानंदानी? तृणमूल सासंद महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों के बाद सुर्खियों में हैं रियल एस्टेट उद्यमी

महुआ मोइत्रा घूसखोरी विवाद में घिरे दर्शन हीरानंदानी रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी हीरानंदानी ग्रुप के CEO हैं। इस ग्रुप का मालिकाना हक हीरानंदानी फैमिली के पास है। दर्शन हीरानंदानी फैमिली ऑफिस, निडर ग्रुप के CEO भी हैं। 42 साल के दर्शन हीरानंदानी, रियल एस्टेट उद्यमी निरंजन हीरानंदानी के पुत्र और उत्तराधिकारी हैं। हीरानंदानी ने रॉचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, न्यूयॉर्क से एमबीए और बीएससी की डिग्री हासिल की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2023 पर 9:56 PM
कौन हैं दर्शन हीरानंदानी? तृणमूल सासंद महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों के बाद सुर्खियों में हैं रियल एस्टेट उद्यमी
बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए गिफ्ट और कैश स्वीकार किया है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सासंद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए गिफ्ट और कैश स्वीकार किया है। आरोपों के मुताबिक, मोइत्रा ने जो सवाल पूछे हैं वे उद्यमी दर्शन हीरानंदानी के कारोबारी हितों से जुड़े हैं। हम आपको बता रहे हैं कि दर्शन हीरानंदानी कौन हैं?

महुआ मोइत्रा घूसखोरी विवाद में घिरे दर्शन हीरानंदानी रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी हीरानंदानी ग्रुप के CEO हैं। इस ग्रुप का मालिकाना हक हीरानंदानी फैमिली के पास है। दर्शन हीरानंदानी फैमिली ऑफिस, निडर ग्रुप के CEO भी हैं।

42 साल के दर्शन हीरानंदानी, रियल एस्टेट उद्यमी निरंजन हीरानंदानी के पुत्र और उत्तराधिकारी हैं। वह डेटा सेंटर ऑपरेटर योट्टा डेटा सर्विसेज (Yotta Data Services), ऑयल एंड गैस और इससे जुड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एच-एनर्जी, टार्क सेमीकंडक्टर्स (Tarq Semiconductors) और कंज्यूमर सर्विसेज तेज प्लैटफॉर्म्स (Tez Platforms) के चेयरमैन भी हैं।

लिंक्डइन प्रोफाइल (LinkedIn profile) के मुताबिक, दर्शन हीरानंदानी ने रॉचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, न्यूयॉर्क से एमबीए और बीएससी की डिग्री हासिल की है। प्रोफाइल के मुताबिक, 'दर्शन हीरानंदानी को अपने रियल एस्टेट बिजनेस को इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचाने और ग्रुप को डेटा सेंटर, क्लाउड कंप्यूटिंग, एनर्जी और इंडस्ट्रियल वेयरहाउसिंगऔर लॉजिस्टिक्स जैसे उभरते हुए क्षेत्रों में डायवर्सिफाई करने का श्रेय भी जाता है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें