Get App

कौन हैं समीर कुमार? Amazon India के अगले प्रमुख के बारे में जानें सबकुछ

Samir Kumar: Amazon India से सूत्रों ने बताया कि मनीष तिवारी के इस्तीफे के बाद एमेजॉन के सीनियर एग्जीक्यूटिव समीर कुमार कंपनी के भारतीय कारोबार की बागडोर संभाल सकते हैं। इसके लिए कुमार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु शिफ्ट होना पड़ेगा

Akhileshअपडेटेड Sep 09, 2024 पर 4:26 PM
कौन हैं समीर कुमार? Amazon India के अगले प्रमुख के बारे में जानें सबकुछ
Samir Kumar: एमेजॉन भारत में शीर्ष पद के लिए अनुभवी कर्मचारी समीर कुमार को नियुक्त कर सकता है

Samir Kumar: सीनियर एमेजॉन एग्जीक्यूटिव समीर कुमार दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन (Amazon India) के भारतीय कारोबार की बागडोर संभाल सकते हैं। समीर कुमार 1999 में सिस्टम इंजीनियर के तौर पर Amazon से जुड़े थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, वे भारत में ई-कॉमर्स दिग्गज के अगले प्रमुख हो सकते हैं। हाल ही में मनीष तिवारी ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। Amazon India से सूत्रों ने बताया कि मनीष तिवारी के इस्तीफे के बाद एमेजॉन के सीनियर एग्जीक्यूटिव समीर कुमार कंपनी के भारतीय कारोबार की बागडोर संभाल सकते हैं।

जब समीर कुमार कंपनी में शामिल हुए थे, तब Amazon का मार्केट वैल्यू एक बिलियन डॉलर से भी कम था। उनके साथ उनके बॉस अमित अग्रवाल भी थे, जो कंपनी के मालिक जेफ बेजोस की भरोसेमंद वरिष्ठ नेतृत्व टीम में से एक हैं। वह 2022 से ई-कॉमर्स दिग्गज के लिए उभरते बाजारों का नेतृत्व कर रहे हैं।

सफरनामा

LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, बाद में Amazon 1.8 ट्रिलियन डॉलर की दिग्गज कंपनी बन गई। इसके बाद समीर कुमार सिस्टम इंजीनियर से लेकर वाइस प्रेसिडेंट तक के पद पर पहुंच गए। वह निर्यात बढ़ाने, वैश्विक स्टोर का विस्तार करने और उपभोक्ता व्यवसाय के लिए अगले देशों पर काम करने के प्रभारी थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें