देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी Wipro अपने कर्मचारियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रशिक्षण देने पर 1 अरब डॉलर खर्च करेगी। कंपनी ने आज बुधवार को कहा कि वह अपने सभी 2.5 लाख कर्मचारियों को AI में प्रशिक्षित करने और प्रोडक्ट की पेशकश में इस टेक्नोलॉजी को अपनाने पर एक अरब डॉलर खर्च करने जा रही है। कंपनी ने कहा, ‘‘विप्रो अपने सभी 2.5 लाख कर्मचारियों को AI के बुनियादी पहलुओं और इसके जिम्मेदार इस्तेमाल के लिए अगले 12 महीनों में प्रशिक्षित करेगी। कंपनी एआई-स्पेशलाइज्ड रोल में कर्मचारियों को कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग आगे भी देती रहेगी।’’