Get App

Wipro आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर खर्च करेगी 1 अरब डॉलर, अगले 3 सालों में कर्मचारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

Wipro ने कहा कि कंपनी अपने सभी 2.5 लाख कर्मचारियों को AI के बुनियादी पहलुओं और इसके जिम्मेदार इस्तेमाल के लिए अगले 12 महीनों में प्रशिक्षित करेगी। कंपनी एआई-स्पेशलाइज्ड रोल में कर्मचारियों को कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग आगे भी देती रहेगी

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 12, 2023 पर 5:58 PM
Wipro आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर खर्च करेगी 1 अरब डॉलर, अगले 3 सालों में कर्मचारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग
Wipro अपने कर्मचारियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रशिक्षण देने पर 1 अरब डॉलर खर्च करेगी।

देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी Wipro अपने कर्मचारियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रशिक्षण देने पर 1 अरब डॉलर खर्च करेगी। कंपनी ने आज बुधवार को कहा कि वह अपने सभी 2.5 लाख कर्मचारियों को AI में प्रशिक्षित करने और प्रोडक्ट की पेशकश में इस टेक्नोलॉजी को अपनाने पर एक अरब डॉलर खर्च करने जा रही है। कंपनी ने कहा, ‘‘विप्रो अपने सभी 2.5 लाख कर्मचारियों को AI के बुनियादी पहलुओं और इसके जिम्मेदार इस्तेमाल के लिए अगले 12 महीनों में प्रशिक्षित करेगी। कंपनी एआई-स्पेशलाइज्ड रोल में कर्मचारियों को कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग आगे भी देती रहेगी।’’

फंड का यहां होगा इस्तेमाल

विप्रो ने बयान में कहा कि अगले तीन सालों में खर्च की जाने वाली इस राशि का एक हिस्सा क्लाउड, डेटा एनालिटिक्स, कंसल्टिंग एवं इंजीनियरिंग टीम के 30,000 कर्मचारियों को एक साथ लाकर सभी आंतरिक परिचालन और ग्राहकों को दिए जाने वाले सॉल्यूशन में इस टेक्नोलॉजी को अपनाने पर खर्च किया जाएगा।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्यों है अहम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें