Cognizant ने विप्रो के पूर्व CFO (Chief Financial Officer) जतिन दलाल को नया CFO नियुक्त किया है। दलाल, दिसंबर 2023 से अपना पद संभाल सकते हैं। दलाल ने विप्रो के CFO पद से हाल ही में इस्तीफा दिया था और कंपनी ने उनकी जगह तत्काल प्रभाव से अपर्णा अय्यर को नया CFO बनाया है। दलाल, Cognizant में वर्तमान CFO जान सिगमंड की जगह लेंगे। सिगमंड 2024 की शुरुआत में कंपनी से रिटायर हो रहे हैं। सिगमंड एक नॉन-एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और ट्रांजीशन के लिए विशेष सलाहकार बने रहेंगे। दलाल विप्रो में पिछले 21 वर्षों से थे। पिछले 8 साल से वह CFO का पदभार संभाल रहे थे। विप्रो में दलाल के कार्यकाल का आखिरी दिन 30 नवंबर 2023 है।
क्या होंगी दलाल की जिम्मेदारियां
कॉग्निजेंट ने एक बयान में कहा है कि दलाल कंपनी के वर्ल्डवाइड फाइनेंशियल प्लानिंग और एनालिसिस, अकाउंटिंग और कंट्रोलरशिप, टैक्स, ट्रेजरी और इंटर्नल ऑडिट, कॉरपोरेट डेवलपमेंट, इन्वेस्टर रिलेशंस और एंटरप्राइज रिस्क मैनेजमेंट फंक्शंस की देखरेख करेंगे। दलाल, पिछले 12 माह में Cognizant की ओर से हायर किए गए दूसरे हाई प्रोफाइल व्यक्ति हैं। इससे पहले जनवरी 2023 में कंपनी ने इन्फोसिस के पूर्व प्रेसिडेंट रवि कुमार एस को अपना CEO नियुक्त किया था।
टॉप लेवल के ये अधिकारी भी छोड़ चुके हैं व्रिपो
साल 2023 में अब तक विप्रो के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर संजीव सिंह, अमेरिकाज 2 के CFO नितिन वी जगनमोहन, इंडिया हेड सत्या ईश्वरन, iDEAS के बिजनेस हेड राजन कोहली, वाइस प्रेसिडेंट गुरविंदर साहनी, अमेरिकाज 1 की सीएफओ कामिनी शाह, हेल्थकेयर और मेडिकल डिवाइसेज के हेड मोहम्मद हक और मैन्युफैक्चरिंग व हाई-टेक बिजनेस यूनिट के हेड आशीष सक्सेना आदि व्रिपो छोड़ चुके हैं।