Yes Bank Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक को 801 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। यह सालाना आधार पर 59.4% की बढ़ोतरी है। यह बैंक की री-स्ट्रक्चरिंग के बाद का अब तक का सबसे अधिक तिमाही लाभ है। बेहतर नॉन-इंटरेस्ट इनकम, लागत पर नियंत्रण और स्थिर एसेट क्वालिटी इस प्रदर्शन की मुख्य वजहें रहीं।