Get App

Yes Bank Q1 Results: यस बैंक का मुनाफा 59% बढ़ा, NII में भी उछाल; स्थिर रही एसेट क्वालिटी

Yes Bank Q1 Results: यस बैंक का Q1 FY26 प्रॉफिट ₹801 करोड़ रहा। यह रीस्ट्रक्चरिंग के बाद किसी एक तिमाही में बैंक का सबसे अधिक मुनाफा है। NII में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली। जानिए यस बैंक के रिजल्ट का पूरा हाल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 2:34 PM
Yes Bank Q1 Results: यस बैंक का मुनाफा 59% बढ़ा, NII में भी उछाल; स्थिर रही एसेट क्वालिटी
यस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 5.7% बढ़कर 2,371.5 करोड़ रुपये रही।

Yes Bank Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक को 801 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। यह सालाना आधार पर 59.4% की बढ़ोतरी है। यह बैंक की री-स्ट्रक्चरिंग के बाद का अब तक का सबसे अधिक तिमाही लाभ है। बेहतर नॉन-इंटरेस्ट इनकम, लागत पर नियंत्रण और स्थिर एसेट क्वालिटी इस प्रदर्शन की मुख्य वजहें रहीं।

मार्जिन स्थिर, NII में उछाल

यस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 5.7% बढ़कर 2,371.5 करोड़ रुपये रही। इसे फंड की लागत में कमी का सहारा मिला। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 2.5% रहा, जो सालाना 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़त है।

नॉन-इंटरेस्ट इनकम 46.1% बढ़कर 1,752 करोड़ रुपये हो गई। इसमें ट्रेजरी गेन का बड़ा योगदान रहा। हालांकि, डिजिटल बैंकिंग प्रोडक्ट्स से फीस में गिरावट दर्ज की गई, जो एक बार की UPI एडजस्टमेंट की वजह से हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें