Credit Cards

Yes Bank के खाते में आए 230 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी रिसीट्स, इस कारण बैंक को मिली यह रकम

वित्तीय दबावों से जूझ रहे यस बैंक (Yes Bank) को सिक्योरिटीज रिसीट्स पोर्टफोलियो में एक ट्रस्ट से 230 करोड़ रुपये मिले हैं। बैंक ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। बैंक ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक यह जेसी फ्लॉवर्स एआरसी (एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी) को बेचे गए एनपीए पोर्टफोलियो से जुड़ा हुआ है। बैंक ने अपना एनपीए पोर्टफोलियो पिछले साल 17 दिसंबर 2022 को जेसी फ्लॉवर्स एआरसी को बेचा था

अपडेटेड Aug 21, 2023 पर 11:51 AM
Story continues below Advertisement
Yes Bank ने पिछले साल जेसी फ्लॉवर्स एआरसी को अपना एनपीए देने का ऐलान किया था। जेसी फ्लॉवर्स को स्विस चैलेंस प्रोसेस के जरिए चुना गया था।

वित्तीय दबावों से जूझ रहे यस बैंक (Yes Bank) को सिक्योरिटीज रिसीट्स पोर्टफोलियो में एक ट्रस्ट से 230 करोड़ रुपये मिले हैं। बैंक ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। बैंक ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक यह जेसी फ्लॉवर्स एआरसी (एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी) को बेचे गए एनपीए पोर्टफोलियो से जुड़ा हुआ है। बैंक ने अपना एनपीए पोर्टफोलियो पिछले साल 17 दिसंबर 2022 को जेसी फ्लॉवर्स एआरसी को बेचा था। अब इसी मामले में बैंक ने एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि इसे 230 करोड़ रुपये का रिडेम्प्शन हासिल हुआ है।

Yes Bank को क्यों करना पड़ा खुलासा

यस बैंक को सिक्योरिटी रिसीट्स के पोर्टफोलियो में यह रकम हासिल हुई है। बैंक ने यह भी जानकारी दी है कि उसे इसका खुलासा क्यों करना पड़ा। इसकी वजह ये है कि रिडेम्प्शन क्वांटम यानी जो नेट अमाउंट यानी ट्रस्ट के अंडरलाइंग कैरीएंग वैल्यू से अधिक अमाउंट इसे मिला है, वह लिस्टिंग से जुड़े नियमों के तहत जो मिनिमम वैल्यू है, उससे अधिक है। इसके चलते ही लिस्टिंग रेगुलेशन्स के रेगुलेशन्स 30 के तहत बैंक ने इसका खुलासा किया है।


वर्कर्स के लिए गैंगस्टर से भिड़ गए थे Ratan Tata, Tata Motors के यूनियन पर नहीं होने दिया कब्जा, ये है मामला

JC Flowers ARC को मिला था 48 हजार का एनपीए

यस बैंक ने पिछले साल जेसी फ्लॉवर्स एआरसी को अपना एनपीए देने का ऐलान किया था। जेसी फ्लॉवर्स को स्विस चैलेंस प्रोसेस के जरिए चुना गया था। इसके बाद बैंक ने जानकारी दी थी कि 31 मार्च 2022 तक के 48 हजार करोड़ रुपये के एनपीए को जेसी फ्लॉवर्स एआरसी को असाइन कर दिया गया है। इसमें 1 अप्रैल 2022 और 30 नवंबर 2022 के बीच जो रिकवरी हुई थी, उसे भी एडजस्ट किया गया है। यह प्रोसेस 15:85 स्ट्रक्चर मॉडल के तहत हुआ है। इस मॉडल के तहत 15 फीसदी बिक्री वैल्यू नगदी में और 85 फीसदी सिक्योरिटी रिसीट्स के रूप में रखने की बात तय हुई थी। इसके तहत बैंक को 1678 करोड़ रुपये की नगदी मिलनी था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।