वित्तीय दबावों से जूझ रहे यस बैंक (Yes Bank) को सिक्योरिटीज रिसीट्स पोर्टफोलियो में एक ट्रस्ट से 230 करोड़ रुपये मिले हैं। बैंक ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। बैंक ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक यह जेसी फ्लॉवर्स एआरसी (एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी) को बेचे गए एनपीए पोर्टफोलियो से जुड़ा हुआ है। बैंक ने अपना एनपीए पोर्टफोलियो पिछले साल 17 दिसंबर 2022 को जेसी फ्लॉवर्स एआरसी को बेचा था। अब इसी मामले में बैंक ने एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि इसे 230 करोड़ रुपये का रिडेम्प्शन हासिल हुआ है।
Yes Bank को क्यों करना पड़ा खुलासा
यस बैंक को सिक्योरिटी रिसीट्स के पोर्टफोलियो में यह रकम हासिल हुई है। बैंक ने यह भी जानकारी दी है कि उसे इसका खुलासा क्यों करना पड़ा। इसकी वजह ये है कि रिडेम्प्शन क्वांटम यानी जो नेट अमाउंट यानी ट्रस्ट के अंडरलाइंग कैरीएंग वैल्यू से अधिक अमाउंट इसे मिला है, वह लिस्टिंग से जुड़े नियमों के तहत जो मिनिमम वैल्यू है, उससे अधिक है। इसके चलते ही लिस्टिंग रेगुलेशन्स के रेगुलेशन्स 30 के तहत बैंक ने इसका खुलासा किया है।
JC Flowers ARC को मिला था 48 हजार का एनपीए
यस बैंक ने पिछले साल जेसी फ्लॉवर्स एआरसी को अपना एनपीए देने का ऐलान किया था। जेसी फ्लॉवर्स को स्विस चैलेंस प्रोसेस के जरिए चुना गया था। इसके बाद बैंक ने जानकारी दी थी कि 31 मार्च 2022 तक के 48 हजार करोड़ रुपये के एनपीए को जेसी फ्लॉवर्स एआरसी को असाइन कर दिया गया है। इसमें 1 अप्रैल 2022 और 30 नवंबर 2022 के बीच जो रिकवरी हुई थी, उसे भी एडजस्ट किया गया है। यह प्रोसेस 15:85 स्ट्रक्चर मॉडल के तहत हुआ है। इस मॉडल के तहत 15 फीसदी बिक्री वैल्यू नगदी में और 85 फीसदी सिक्योरिटी रिसीट्स के रूप में रखने की बात तय हुई थी। इसके तहत बैंक को 1678 करोड़ रुपये की नगदी मिलनी था।