Get App

Zepto को बड़ा झटका: महाराष्ट्र FDA ने फूड लाइसेंस किया सस्पेंड, मुंबई के गोदाम में मिला गंदगी का भंडार

Zepto को महाराष्ट्र FDA से बड़ा झटका लगा है। मुंबई के धारावी गोदाम में सफाई से जुड़े नियमों का उल्लंघन होने पर कंपनी का फूड बिजनेस लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। IPO से पहले यह कार्रवाई ब्रांड की साख पर बड़ा असर डाल सकती है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 01, 2025 पर 7:37 PM
Zepto को बड़ा झटका: महाराष्ट्र FDA ने फूड लाइसेंस किया सस्पेंड, मुंबई के गोदाम में मिला गंदगी का भंडार
डार्क स्टोर में कुछ खाद्य उत्पादों पर फफूंदी (fungus) लगी थी, जबकि कई सामान जमे हुए गंदे पानी के पास रखे गए थे। (सांकेतिक तस्वीर)

महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Zepto की पैरेंट कंपनी Kiranakart Technologies Pvt Ltd का फूड बिजनेस लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई मुंबई के धारावी स्थित डार्क स्टोर में खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन और खराब स्वच्छता व्यवस्था पाए जाने के बाद की गई है। डार्क स्टोर एक तरह का गोदाम होता है, जहां से क्विक कॉमर्स कंपनियों ग्राहकों के ऑर्डर की सप्लाई करती हैं।

किस तरह की गंदगी मिली?

FDA की निरीक्षण रिपोर्ट में सामने आया कि स्टोर में कुछ खाद्य उत्पादों पर फफूंदी (fungus) लगी थी, जबकि कई सामान जमे हुए गंदे पानी के पास रखे गए थे। इसके अलावा, ठंडे भंडारण की निर्धारित तापमान सीमा का पालन नहीं किया गया और एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स को बाकी स्टॉक से अलग नहीं रखा गया था।

FDA ने कहा, “कंपनी ने अपने फूड बिजनेस लाइसेंस की शर्तों का पालन नहीं किया है। जब तक जरूरी सुधार नहीं किए जाते और विभाग को संतोषजनक सबूत नहीं दिए जाते, तब तक लाइसेंस निलंबित रहेगा।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें