Get App

Zomato New Plan: मैगी, पोहा, बिरयानी... जानिए कैसे सिर्फ10 मिनट में आपके घर पहुंचाएगी जौमेटो

जोमैटो की इंस्टैंट सर्विस अगले महीने शुरू हो जाएगी। कंपनी सबसे पहले इसे गुड़गांव में लॉन्च कर रही है। हालांकि, कंपनी के इस ऐलान का सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया। मंगलवार को जोमैटो के सीईओ दीपेंदर गोयल ने यूजर्स की चितांए दूर करने की कोशिश की

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 22, 2022 पर 7:43 PM
Zomato New Plan: मैगी, पोहा, बिरयानी... जानिए कैसे सिर्फ10 मिनट में आपके घर पहुंचाएगी जौमेटो
Zomato के CEO दीपिंदर गोयल के इस फैसले से आज कंपनी के शेयरों में मामूली तेजी आई

ज्यादा भूख लगने पर अब औपको जोमैटी की डिलीवरी के इंतजार में बार-बार घड़ी देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जोमैटो 10 मिनट में आपके घर फूड आइटम पहुंचा देगी। कंपनी ने कहा है कि वह कुछ फूड आइटम की डिलीवरी सिर्फ 10 मिनट में कर देगी। इनमें ब्रेड ऑमलेट, पोहा, कॉफी, चाय, बिरयानी, मोमोज आदि शामिल हैं।

फूड क्वालिटी पर नहीं पड़ेगा असर

जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपेंदर गोयल ने सोमवार को कहा था कि उनकी कंपनी ने ग्राहकों को 10 मिनट के रिकॉर्ड टाइम में फूड की डिलीवरी करने का प्लान बनाया है। उन्होंने यह भी कहा था कि इस प्लान में फूड आइटम की क्वालिटी और दूसरे चीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इससे पहले ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनियां 10 मिनट में डिलीवरी सर्विस लॉन्च कर चुकी है। पिछले महीने ब्लिंकिट ने यह सर्विस लॉन्च की थी। पहले ब्लिंकिट का नाम ग्रोफर्स था। इस सर्विस के तहत ऑर्डर प्लेस करने के कुछ ही मिनट में ग्राहक के घर सामान पहुंच जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें