ज्यादा भूख लगने पर अब औपको जोमैटी की डिलीवरी के इंतजार में बार-बार घड़ी देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जोमैटो 10 मिनट में आपके घर फूड आइटम पहुंचा देगी। कंपनी ने कहा है कि वह कुछ फूड आइटम की डिलीवरी सिर्फ 10 मिनट में कर देगी। इनमें ब्रेड ऑमलेट, पोहा, कॉफी, चाय, बिरयानी, मोमोज आदि शामिल हैं।
