ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) और सॉफ्टबैंक के निवेश वाली स्विगी (Swiggy) ने कॉम्पटीशन से जुड़े कानूनों का उल्लंघन किया है। ऐसा एंटीट्रस्ट बॉडी सीसीआई ने अपनी जांच में पाया है। सीसीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इनकी कारोबारी गतिविधियां इनके प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड रेस्टोरेंट चेन को फायदा पहुंचाती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जोमैटो ने अपने पार्टनर्स के साथ कम कमीशन पर एक्स्क्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट किए जबकि स्विगी ने कुछ बिजनेसेज को अपने प्लेटफॉर्म पर एक्स्क्लूसिव तौर पर लिस्ट होते हैं तो उनका कारोबार बढ़ाने का आश्वासन दिया। ये बातें सीसीआई की उस रिपोर्ट में हैं, जो अभी सार्वजनिक नहीं हुई हैं और न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से इन सब बातों की जानकारी दी है।
