सरकार चीनी इंपोर्ट पर ड्यूटी बढ़ा सकती है। इस बात की जानकारी देते हुए खाद्य मंत्री के वी थॉमस ने कहा है कि इंडस्ट्री को सपोर्ट देने के लिए सरकार इस दिशा में भी विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चीनी उद्योग को सपोर्ट के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। लेकिन राज्यों को भी रंगराजन कमिटी की सिफारिशों को लागू करनी चाहिए।