Get App

सरकार बढ़ाएगी चीनी पर इंपोर्ट ड्यूटी!

खाद्य मंत्री के वी थॉमस ने कहा है कि इंडस्ट्री को सपोर्ट देने के लिए सरकार इस दिशा में भी विचार कर रही है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2013 पर 4:08 PM
सरकार बढ़ाएगी चीनी पर इंपोर्ट ड्यूटी!

सरकार चीनी इंपोर्ट पर ड्यूटी बढ़ा सकती है। इस बात की जानकारी देते हुए खाद्य मंत्री के वी थॉमस ने कहा है कि इंडस्ट्री को सपोर्ट देने के लिए सरकार इस दिशा में भी विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चीनी उद्योग को सपोर्ट के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। लेकिन राज्यों को भी रंगराजन कमिटी की सिफारिशों को लागू करनी चाहिए।

आपको बता दें कि मिलों की ओर से चीनी पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 40 फीसदी करने की मांग है। इसपर कृषि मंत्री शरद पवार भी अपनी रजामंदी जता चुके हैं। हालांकि कुछ दिन पहले खाद्य मंत्री के वी थॉमस ने चीनी महंगी होने की आशंका जताते हुए इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से इनकार किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें