Gold price : डॉलर में कमजोरी और अच्छी हाजिर मांग के चलते सोमवार , 3 नवंबर को सुबह घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली है। फिलहाल, एमसीएक्स गोल्ड दिसंबर वायदा 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 1,21,708 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि एमसीएक्स सिल्वर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 1,49,307 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास दिख रहा है।
