Commodity Market: MCX के लिए जुलाई का महीने बेहद खास है, क्योंकि इस महीने 2 अहम वायदा कारोबार लॉन्च हुए हैं। 29 जुलाई को इलायची वायदा की शुरूआत हुई। जबकि10 जुलाई को इलेक्ट्रिसिटी वायदा कारोबार की शुरूआत हुई। MCX के ये दोनों कारोबार एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस पर विस्तार से बात करते हुए MCX के चीफ बिजनेस ऑफिसर ऋषि नथानी ने कहा कि MCX पर कॉन्ट्रैक्ट पाइपलाइन मजबूत है। कई सेगमेंट्स में नए प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए रेगुलेटरी मजूंरी का इंतजार है। जुलाई में लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिसिटी और इलायची फ्यूचर्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।