सोने की कीमतों पर आज दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, कीमतें 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर के करीब ही बनी हुई हैं। कोरोना वायरस को लेकर चिंता और बढ़ने से सोने को सपोर्ट बना हुआ है। बाजार की नजर US फेडरल रिजर्व की बैठक पर भी है जिसका नतीजा कल आएगा। इसके अलावा घरेलू कारोबारियों की नजर बजट भी पर भी है। इन 3 बड़े ट्रिगर के बीच सोने की चाल कैसी रहेगी और बजट से ज्वेलरी कारोबारियों की क्या उम्मीदें हैं आज हम इसी पर बात चर्चा करेंगे।