ऑयल की कीमतों का अंदाजा लगाना मुश्किल है। एनालिस्ट्स का मानना है कि ऑयल की कीमतों पर कई चीजों का असर पड़ता है। इनमें डिमांड और सप्लाई की स्थिति, जियोपॉलिटिक्स, स्पेकुलेशन और टेरर शामिल हैं। अगर मार्केट साइज की बात करें तो फॉरेक्स यानी फॉरेक्स एक्सचेंज का मार्केट दुनिया में सबसे बड़ा है। उसके बाद कमोडिटी मार्केट का नंबर आता है। बॉन्ड्स मार्केट तीसरे पायदान पर है। अंतिम पायदान पर इक्विटी मार्केट्स है। ये सभी मार्केट्स आपस में कनेक्टेड हैं। एक मार्केट दूसरे मार्केट पर असर डालता है। इनवेस्टर्स इन मार्केट्स में मुनाफा कमाने के मौकों की तलाश में रहते हैं। ऐसे में हमारे लिए यह समझना और अंदाजा लगाना जरूरी हो जाता है कि किस एसेट क्लास में कीमतें चढ़ने या उतरने वाली हैं। इसलिए एक इनवेस्टर्स के लिए फाइनेंशियल मार्केट्स पर हर समय करीबी नजर रखना जरूरी है।