Get App

Crude Oil: $60 तक जा सकती है क्रूड की कीमत या उससे भी नीचे फिसलेगा भाव, जानें क्या कहते है बाजार जानकार

Crude Oil: अमेरिका चाहता है कि क्रूड का भाव $60 पर आना चाहिए। US राष्ट्रपति ट्रंप ने सभी तेल उत्पादक देशों को साफ निर्देश दिए है। US का एजेंडा है कि क्रूड की कीमतें $60/bbl के नीचे लाना है। ट्रंप नहीं चाहते कि अमेरिका में महंगाई बढ़े

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 2:08 PM
Crude Oil: $60 तक जा सकती है क्रूड की कीमत या उससे भी नीचे फिसलेगा भाव, जानें क्या कहते है बाजार जानकार
बाजार की नजर आज क्रूड पर है जो सोमवार के 81 डॉलर के शिखर से 14 परसेंट फिसलकर 70 डॉलर के नीचे आ गया है।

Crude Oil: बाजार की नजर आज क्रूड पर है जो सोमवार के 81 डॉलर के शिखर से 14 परसेंट फिसलकर 70 डॉलर के नीचे आ गया है। इजराइल और ईरान के बीच संभावित सीजफायर की खबर ने कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बनाया और क्रूड ऑयल कल के ऊपरी शिखर से करीब 14% फिसल गया जो अगस्त 2022 के बाद की ब्रेंट में सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट देखने को मिली।

ब्रेंट का भाव $69 के नीचे फिसला, जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) में भी $67 के नीचे कारोबार करता नजर आया। वहीं एमसीएक्स पर भी कच्चे तेल की कीमतें 5750 रुपये के नीचे फिसल गई है।

60 डॉलर प्रति बैरल की तरफ जा सकता है क्रूड का भाव

ऐसे में अब एनर्जी एक्सपर्ट, नरेंद्र तनेजा ने कहा कि क्रूड की कीमतें 60 डॉलर प्रति बैरल की तरफ जाती दिखाई दे सकती है। और अगर ऐसा होता है तो यह भारत के लिए पॉजिटिव होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें