Crude Oil: बाजार की नजर आज क्रूड पर है जो सोमवार के 81 डॉलर के शिखर से 14 परसेंट फिसलकर 70 डॉलर के नीचे आ गया है। इजराइल और ईरान के बीच संभावित सीजफायर की खबर ने कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बनाया और क्रूड ऑयल कल के ऊपरी शिखर से करीब 14% फिसल गया जो अगस्त 2022 के बाद की ब्रेंट में सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट देखने को मिली।
