Get App

Turmeric Price: महाराष्ट्र में हल्दी का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद, दिसंबर तक कीमतों में दिखेगा उछाल

Turmeric Price: हल्दी के उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। बारिश से फसल को नुकसान नहीं हुआ। हल्दी की करीब बुआई 85200 हेक्टेयर में हुई है।गौरतलब है कि बाजार में पिछले दो सालों से हल्दी की मजबूत कीमतें बनी हुई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 4:18 PM
Turmeric Price: महाराष्ट्र में हल्दी का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद, दिसंबर तक कीमतों में दिखेगा उछाल
भारत अभी भी दुनिया का सबसे बड़ा हल्दी उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक देश है।

Turmeric Price: हल्दी के उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। बारिश से फसल को नुकसान नहीं हुआ। हल्दी की करीब बुआई 85200 हेक्टेयर में हुई है।गौरतलब है कि बाजार में पिछले दो सालों से हल्दी की मजबूत कीमतें बनी हुई हैं, जिससे किसानों ने इस बार बड़े पैमाने पर इसकी खेती की है।

2024-25 में महाराष्ट्र में हल्दी का उत्पादन 2.90 लाख मीट्रिक टन पर रहा जबकि 2023-24 में हल्दी का उत्पादन 3.10 लाख मीट्रिक टन, 2022-23 में 3.23 लाख मीट्रिक टन, 2021-22 में

3.68 लाख मीट्रिक टन हल्दी का उत्पादन हुआ।

2024-25 के अग्रिम अनुमानों के अनुसार, महाराष्ट्र में हल्दी की खेती 77,992 हेक्टेयर क्षेत्र में की जा रही है जो देश के कुल हल्दी क्षेत्र का 26 प्रतिशत है। राज्य में उत्पादन 2,90,137 मीट्रिक टन रहने का अनुमान है, जो राष्ट्रीय उत्पादन का लगभग 25 प्रतिशत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें