Get App

Crude Oil: क्रूड पर लटकी ट्रंप की तलवार, क्या कीमतों में आएगा उछाल

नरेंद्र तनेजा ने आगे कहा कि अगर हर देश टैरिफ लगाएगा तो क्रूड का बाजार कहां जाएगा यह कहना मुश्किल है। कल होने वाली ओपेक प्लस की मीटिंग के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया के 60 फीसदी क्रूड का उत्पादन नॉन ओपेक देश करते हैं। 3 अप्रैल को ओपेक प्लस की बैठक में कुछ ज्यादा होने की उम्मीद नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 02, 2025 पर 2:03 PM
Crude Oil: क्रूड पर लटकी ट्रंप की तलवार, क्या कीमतों में आएगा उछाल
नरेंद्र तनेजा का कहना है कि टैरिफ को लेकर ट्रंप के कई बयान सामने आ रहे है। ट्रंप हर हाल में रूस-यूक्रेन का युद्ध खत्म करा चाहते हैं।

अमेरिकी सांसदों ने रूस पर नए प्रतिबंध का प्रस्ताव रखा है। 50 रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक सीनेटरों ने यह प्रस्ताव रखा है, जिसमें कहा गया है कि युद्धविराम वार्ता नहीं होने पर प्रतिबंध लागू होंगे। रूस से क्रूड, यूरेनियम खरीदने वाले देशों पर 500% टैरिफ लगेगा। अमेरिकी नागरिकों को रूसी सरकारी बॉन्ड खरीदने पर रोक है।

अमेरिकी फाइनेंशियल संस्थानों का रूस से जुड़े संगठनों में निवेश नहीं किया जाएगा। भारत चीन और यूरोप रूस के प्रमुख तेल और गैस खरीदार हैं। ब्रेंट क्रूड ऑयल 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ है।

बता दें कि ट्रंप की ओर से अमेरिकी सत्ता संभालने के बाद से ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में ज्यादा हलचल नहीं देखी गई है।जबकि पिछले एक साल के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में काफी उथल-पुथल देखने को मिली थी।

एनर्जी एक्सपर्ट नरेंद्र तनेजा का कहना है कि टैरिफ को लेकर ट्रंप के कई बयान सामने आ रहे है। ट्रंप हर हाल में रूस-यूक्रेन का युद्ध खत्म करा चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि रूस पर टैरिफ लगेगा तो क्रूड महंगा होगा। क्रूड ग्लोबल कमोडिटी है, देशों का उस पर अपने हिसाब से टैरिफ लगाना बाजार के लिए सही नहीं है। दुनिया के 80% देश कच्चे तेल का इंपोर्ट करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें