Get App

Crude Oil Price: 3 दिनों में करीब 4% गिरे क्रूड के दाम, एक्सपर्ट्स से जानिए आगे कितना और दिखेगा दबाव

Crude Oil Price:कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन दबाव कायम है। कच्चे तेल की कीमतें 3 दिनों में करीब 4% गिरे चुके हैं। ब्रेंट का भाव 73 डॉलर के नीचे फिसला है जबकि WTI में 69 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 3:06 PM
Crude Oil Price: 3 दिनों में करीब 4% गिरे क्रूड के दाम, एक्सपर्ट्स से जानिए आगे कितना और दिखेगा दबाव
प्रोबल सेन ने कहा कि क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है और आगे भी क्रूड की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

Crude Oil Price:कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन दबाव कायम है। कच्चे तेल की कीमतें 3 दिनों में करीब 4% गिरे चुके हैं। ब्रेंट का भाव 73 डॉलर के नीचे फिसला है जबकि WTI में 69 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर कच्चे तेल का भाव 5900 के नीचे फिसला है। बता दें कि जनवरी 2024 से अब तक क्रूड में 5 फीसदी की गिरावट आई है।

इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर से जुड़ी डील हुई है। इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने युद्धविराम को मंजूरी दी है। राष्ट्रीय सुरक्षा कैबिनेट ने इसे 10-1 के मतदान से मंजूरी दी है। जिसका असर कच्चे तेल की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। वहीं 1 दिसंबर को OPEC+ देशों की बैठक होगी। जनवरी में उत्पादन बढ़ाने के फैसले के टलने की आशंका है।

इस बीच क्रूड की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में क्रूड की कीमतों में 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली। जबकि 1 महीने में इसमें 3 फीसदी का उछाल आया है। वहीं जनवरी 2024 में अब तक इसमें 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जबकि 1 साल में कच्चे तेल ने 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

कच्चे तेल के आउटलुक पर बात करते हुए ICICI सिक्योरिटीज के प्रोबल सेन ने कहा कि क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है और आगे भी क्रूड की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। ट्रंप सरकार बनने के बाद प्रोडक्शन के नियम आसान होंगे। US 71% क्रूड कनाडा और मेक्सिको से इंपोर्ट करता है। 2025 में ब्रेंट क्रूड $72-75 के बीच रह सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें