देश की आम जनता और सरकार बढ़ती महंगाई से परेशान है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार बढ़ती महंगाई को रोकने और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आटा और मैदा के एक्सपोर्ट पर बैन लगा सकती है। इसी तरह सूजी के एक्सपोर्ट पर भी बैन संभव है। सूत्रों के मुताबिक सरकार कीमतें काबू में रखना चाहती है। इसी लिए ये सारी कवायद होती नजर आ सकती है।