Get App

Gold Price: हर साल बढ़ रही सोने की मांग, जानें कहां से मिल रहा सपोर्ट, आगे कितनी आएगी तेजी

गौरव बावा ने कहा कि शादियों के सीजन में खरीदारी बढ़ रही है। सोने के दाम बढ़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। पिछले एक साल में मांग और दाम बढ़े हैं। सोने के दाम कम होने की उम्मीद कम है। सोने के दाम बढ़ने के साथ मेकिंग चार्ज बढ़ता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 07, 2025 पर 6:20 PM
Gold Price: हर साल बढ़ रही सोने की मांग, जानें कहां से मिल रहा सपोर्ट, आगे कितनी आएगी तेजी
एमसीएक्स पर सोने का भाव आज 84800 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकला है। जबकि COMEX पर सोने ने 2900 के करीब पहुंचा है।

लगातार छठे हफ्ते सोने के दामों में तेजी बरकरार है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक 2024 में सोने की ग्लोबल निवेश मांग 25% बढ़ी है। सोने की ग्लोबल मांग 1180 टन रही है। जबकि बार और सिक्कों की मांग 1186 टन रही। 2024 में LBMA पर 40 बार सोने के दाम रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचे है। Q4 में सोने का औसत भाव $2386/औंस रहा। WGC की रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल बैंकों ने 2022 में 1082 टन सोने की खरीद की जबकि 2023 में 1037 टन और 2024 में 1045टन सोने की खरीद की है।

वहीं 2023 में सोने की ग्लोबल सप्लाई 4,945.9 टन रही जबकि 2024 में सोने की ग्लोबल सप्लाई 4,974.5 टन रही है। WGC के मुताबिक भारत में सोने की मांग 802.8 टन रही।

एमसीएक्स पर सोने का भाव आज 84800 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकला है। जबकि COMEX पर सोने ने 2900 के करीब पहुंचा है। सेंट्रल बैंक लगातार खरीद कर रहे हैं जिसके चलते सोने में तेजी देखने को मिल रही है। सेंट्रल बैंकों की दरों में कटौती से भी सपोर्ट मिला है। US-चीन ट्रेड वॉर के कारण कीमतों में उछाल आया। ट्रंप ने चीन के सामानों पर 10% टैरिफ लगाया। गाजा पट्टी को कब्जे में अमेरिका लेगा ।

कहां तक जाएगा भाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें