लगातार छठे हफ्ते सोने के दामों में तेजी बरकरार है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक 2024 में सोने की ग्लोबल निवेश मांग 25% बढ़ी है। सोने की ग्लोबल मांग 1180 टन रही है। जबकि बार और सिक्कों की मांग 1186 टन रही। 2024 में LBMA पर 40 बार सोने के दाम रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचे है। Q4 में सोने का औसत भाव $2386/औंस रहा। WGC की रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल बैंकों ने 2022 में 1082 टन सोने की खरीद की जबकि 2023 में 1037 टन और 2024 में 1045टन सोने की खरीद की है।