सोना 1 लाख की दहलीज पर पहुंचा है। MCX पर जून वायदा रिकॉर्ड 99000 रुपए के पार निकला है। COMEX पर भी भाव 3500 डॉलर के पार निकला है। US में स्पॉट भाव भी $3500 के करीब पहुंचा है। सिर्फ अप्रैल में अब तक सोने के भाव 10% चढ़े हैं। 2025 में अब तक इसमें 33 फीसदी की तेजी देखने को मिली। डॉलर इंडेक्स में गिरावट और ग्लोबल अनिश्चितता से गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।