Gold price : इन दिनों गोल्ड की बड़ी चर्चा है। जिस तरह से सोने के भाव बढ़ रहे हैं उसको देखकर लगता है कि काश दो महीने पहले सोने पर दांव लगा दिया होता तो आज कितना फायदा हुआ होता। एक तरफ शेयर बाजार गिर रहा है तो लोगों को लगता है कि ये बहुत सही तरीका है। सोने में पैसा दो। कई लोगों के लगता हो कि सोना तो बहुत महंगा हो गया। अब 88000 रुपए के आसपास है। कुछ दिन बाद यही वीडियो देखेंगे तो हो सकता है की सोना 90000 रुपए पर पहुंच जाए या फिर 1 लाख रुपए तक पहुंच जाए।