Get App

नवरात्रि शुरू होते ही सोना नई ऊंचाई पर, MCX पर भाव ₹1.13 लाख प्रति 10 ग्राम के पार; आगे के लिए क्या है अनुमान

Gold Price: सोने की कीमत में आए उछाल के पीछे घरेलू डिमांड के साथ-साथ रुपये की कमजोरी और अमेरिका के फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में और कटौती किए जाने के अनुमान भी वजह हैं। ETF में मजबूत निवेश और केंद्रीय बैंकों की ओर से लगातार खरीद ने भी कीमतों में बढ़ोतरी में योगदान दिया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 12:29 PM
नवरात्रि शुरू होते ही सोना नई ऊंचाई पर, MCX पर भाव ₹1.13 लाख प्रति 10 ग्राम के पार; आगे के लिए क्या है अनुमान
फेस्टिव सीजन गोल्ड और सिल्वर के लिए अच्छा रहने वाला है।

शारदीय नवरात्रि शुरू होते ही सोने ने नया रिकॉर्ड हाई छू लिया है। 23 सितंबर को पहली बार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 1.13 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के मार्क को क्रॉस कर गई। सोने की कीमत पिछले 5 कारोबारी सत्रों में चौथी बार उछली है। देश में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से हुई और इसके साथ ही बाजार में सोने-चांदी की ज्वैलरी की मांग बढ़ गई। आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की उम्मीद है, इसका मतलब हुआ कि फेस्टिव सीजन गोल्ड और सिल्वर के लिए अच्छा रहने वाला है।

सोने की कीमत में आए उछाल के पीछे घरेलू डिमांड के साथ-साथ रुपये की कमजोरी और अमेरिका के फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में और कटौती किए जाने के अनुमान भी वजह हैं। रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 25 पैसे टूटकर 88.53 प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स में मजबूत निवेश और केंद्रीय बैंकों की ओर से खरीद में लगातार दिलचस्पी ने भी कीमतों में बढ़ोतरी में योगदान दिया है। एनालिस्ट्स को गोल्ड आउटलुक पॉजिटिव लग रहा है।

एक दिन पहले 22 सितंबर को MCX पर दिसंबर में डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स की कीमत 799 रुपये या 0.72 प्रतिशत चढ़कर 1,11,750 प्रति 10 ग्राम हो गई थी। वहीं अक्टूबर में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट में सोने का भाव 761 रुपये या 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,10,608 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले सप्ताह यह 1,10,666 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंचा था।

स्पॉट गोल्ड का क्या रहा हाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें