शारदीय नवरात्रि शुरू होते ही सोने ने नया रिकॉर्ड हाई छू लिया है। 23 सितंबर को पहली बार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 1.13 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के मार्क को क्रॉस कर गई। सोने की कीमत पिछले 5 कारोबारी सत्रों में चौथी बार उछली है। देश में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से हुई और इसके साथ ही बाजार में सोने-चांदी की ज्वैलरी की मांग बढ़ गई। आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की उम्मीद है, इसका मतलब हुआ कि फेस्टिव सीजन गोल्ड और सिल्वर के लिए अच्छा रहने वाला है।