Gold Price Today: MCX पर सोना चांदी रिकॉर्ड स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं। सोना का भाव 1 लाख 13 हजार तो चांदी 1 लाख 34 हजार के पार निकल गई है। 2025 में अब तक सोने में 47% की तेजी आ चुकी है जबकि चांदी ने 55% का रिटर्न दिया है। डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से तेजी मिल रही है। अमेरिका में दरें घटने से भी सपोर्ट मिला है। चांदी की मजबूत मांग से भी सहारा मिल रहा है। ETF निवेश बढ़ने से भी सहारा मिल रहा है ।