Get App

Gold Price: सोने में तेजी, गोल्ड ETF में बढ़ी खरीदारी, जानें सोने की कीमतों में आगे भी जारी रहेगी तेजी

Gold Price: डॉलर और बॉन्ड यील्ड में मामूली गिरावट के चलते गुरुवार को भारत में सोने की कीमतों में तेज़ी आई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ वॉर के विस्तार के बीच निवेशकों की नज़र व्यापार वार्ता पर रही। मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 89,990 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 12:09 PM
Gold Price:  सोने में तेजी,  गोल्ड ETF में बढ़ी खरीदारी, जानें सोने की कीमतों में आगे भी जारी रहेगी तेजी
डॉलर और बॉन्ड यील्ड में मामूली गिरावट के चलते गुरुवार को भारत में सोने की कीमतों में तेज़ी आई।

Gold Price:  डॉलर और बॉन्ड यील्ड में मामूली गिरावट के चलते गुरुवार को भारत में सोने की कीमतों में तेज़ी आई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ वॉर के विस्तार के बीच निवेशकों की नज़र व्यापार वार्ता पर रही। मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 89,990 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। मुंबई में चांदी की कीमत 1,09,900 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

एमसीएक्स पर वायदा बाजार में सोना वायदा (5 अगस्त, 2025 को समाप्त) 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 96,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी (5 सितंबर, 2025 को समाप्त) 0.17% बढ़कर 1,07,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

इंटरनेशनल मार्केट में 0157 GMT तक हाजिर सोना 0.3% बढ़कर 3,322.46 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.3% बढ़कर 3,331 डॉलर पर पहुँच गया।

गोल्ड ETF में बढ़ा भरोसा!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें