Gold Price Today:शानदार तेजी के बाद अब गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व की रेट कट की संभावना पर सवाल खड़े कर दिए और डॉलर तीन हफ्ते की ऊंचाई के पास पहुंच गया। इस बीच मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,14,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि 22 कैरेट सोना 1,05,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध था। चांदी 1,43,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध थी।