Get App

क्या आप पैसों के लिए पुरानी ज्वेलरी बेचना चाहते हैं? जानिए यह कितना मुश्किल है

ज्वेलरी रिटेलर्स पुरानी ज्वेलरी नहीं लेते हैं। कुछ खास ज्वेलर्स हैं, जो पुरानी ज्वेलरी लेते हैं और वे यह जानकारी अपने स्टोर के बाहर डिस्प्ले करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 21, 2022 पर 10:21 AM
क्या आप पैसों के लिए पुरानी ज्वेलरी बेचना चाहते हैं? जानिए यह कितना मुश्किल है
अगर आप अपनी पुरानी ज्वेलरी बेचना चाहते हैं तो पहले उसका इनवॉयल तलाश लें। फिर इनवॉयस के साथ उसी ज्वेलर के पास जाए, जहां से आपने इसे खरीदा है तो फिर आपको अपनी ज्वेलरी के बदले अच्छा अमाउंट मिल जाने की उम्मीद है।

इंटीरियर डिजाइनर सुधा ने 27 मार्च को सोने (Gold) की कीमत 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच जाने पर अपने लोकल ज्वेलर के पास गईं। 43 साल की सुधा अपनी पुरानी ज्वेलरी बेचना चाहती थीं। इसे उन्होंने 2004 में खरीदा था, जब सोने का प्राइस 6,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 18 साल में इस ज्वेलरी पर उन्होंने सालाना 11.87 फीसदी रिटर्न हासिल किया था। लेकिन, 82 ग्राम की गोल्ड नेकलेस और कुछ बैंगल्स की वैल्यू निकालना आसान काम नहीं था।

सुधा कहती हैं, "चूंकि मेरी मां ने ज्वेलरी का बिल संभालकर नहीं रखा था, जिससे मुझे पता नहीं चला कि उन्होंने किस दुकान से इसे खरीदा था। कुछ ज्वेलर्स के पास मैं गईं, लेकिन उन्होंने इसके बदले मुझे कैश देने से इनकार कर दिया।"

यह भी पढ़ें : Adani Wilmar ने ढाई महीने में तिगुना किया इनवेस्टर्स का पैसा, अब क्या हो रणनीति?

सुधा ऐसी दिक्कत का सामना करने वाली अकेला व्यक्ति नहीं हैं। आम तौर पर यह कहा जाता है कि सोना इनवेस्टमें का सबसे सुरक्षित माध्यम है और मुश्किल वक्त में यह सुरक्षा देता है। इसलिए हमें कुछ पैसा गोल्ड में जरूर इनवेस्ट करना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें