इंटीरियर डिजाइनर सुधा ने 27 मार्च को सोने (Gold) की कीमत 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच जाने पर अपने लोकल ज्वेलर के पास गईं। 43 साल की सुधा अपनी पुरानी ज्वेलरी बेचना चाहती थीं। इसे उन्होंने 2004 में खरीदा था, जब सोने का प्राइस 6,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 18 साल में इस ज्वेलरी पर उन्होंने सालाना 11.87 फीसदी रिटर्न हासिल किया था। लेकिन, 82 ग्राम की गोल्ड नेकलेस और कुछ बैंगल्स की वैल्यू निकालना आसान काम नहीं था।