Get App

गोल्ड की मौजूदा तेजी के बारे में निवेशकों के लिए इन 4 चीजों को जानना है बेहद जरूरी

गोल्ड की कीमतों में आग लगी हुई है। 11 फरवरी को इसकी कीमत 2,913 डॉलर प्रति औंस थी। 31 दिसंबर से 11 फरवरी के बीच गोल्ड की कीमत में डॉलर के लिहाज से 11.6 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही है। रुपये के लिहाज से 11 दिसंबर को गोल्ड 85,635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसका मतलब यह है कि गोल्ड ने इस साल 13 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। बहरहाल गोल्ड की कीमतें अलग-अलग शहरों में इससे ज्यादा हैं और इसका मतलब है कि इसका रिटर्न 13 पर्सेंट से भी ज्यादा है। गोल्ड में यह तेजी ऐसे वक्त में देखने को मिल रही है, जब शेयर बाजार में गिरावट है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 11, 2025 पर 9:59 PM
गोल्ड की मौजूदा तेजी के बारे में निवेशकों के लिए इन 4 चीजों को जानना है बेहद जरूरी
पिछले कुछ महीनों में डॉलर के मुकाबले रुपये में काफी कमजोरी देखने को मिली है और इस वजह से रुपये के लिहाज से गोल्ड का रिटर्न और बेहतर हुआ है।

गोल्ड की कीमतों में आग लगी हुई है। 11 फरवरी को इसकी कीमत 2,913 डॉलर प्रति औंस थी। 31 दिसंबर से 11 फरवरी के बीच गोल्ड की कीमत में डॉलर के लिहाज से 11.6 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही है। रुपये के लिहाज से 11 दिसंबर को गोल्ड 85,635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसका मतलब यह है कि गोल्ड ने इस साल 13 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। बहरहाल गोल्ड की कीमतें अलग-अलग शहरों में इससे ज्यादा हैं और इसका मतलब है कि इसका रिटर्न 13 पर्सेंट से भी ज्यादा है। गोल्ड में यह तेजी ऐसे वक्त में देखने को मिल रही है, जब शेयर बाजार में गिरावट है।

क्यों दिख रही है गोल्ड में तेजी?

यहां सवाल यह उठता है कि गोल्ड की कीमतों में यह तेजी क्यों है? इसका दो शब्द में जवाब है- अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप। ट्रंप कई ऐसे आर्थिक फैसले ले रहे हैं, जिससे उन्हें और उनके सहयोगियों को लगता है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी। इन उपायों से ग्लोबल इकोनॉमी में उथल-पुथल मच सकती है। ऐसी स्थिति में कई निवेशक गोल्ड को निवेश के सुरक्षित ठिकाने के तौर पर देख रहे हैं। इस वजह से गोल्ड में जमकर निवेश देखने को मिल रहा है और कीमतों में भी तेजी है।

रुपये के लिहाज से रिटर्न क्यों ज्यादा है?

इसका सीधा जवाब यह है कि पिछले कुछ महीनों में डॉलर के मुकाबले रुपये में काफी कमजोरी देखने को मिली है और इस वजह से रुपये के लिहाज से गोल्ड का रिटर्न और बेहतर हुआ है। इसके अलावा, गोल्ड निवेश का सुरक्षित ठिकाना क्यों है, इस बात को समझने के लिए लिंडी इफेक्ट के बारे में जानना होगा। लिंडी इफेक्ट का बुनियादी मतलब यह है कि कोई चीज जितने लंबे समय से है, उसके आने वाले दिनो में बने रहने की उतनी ही संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें