Get App

Gold Demand In India: क्या भारतीयों का सोने से हो रहा मोहभंग? सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

कीमत के लिहाज से जनवरी-मार्च में सोने की मांग 12 फीसदी घटकर 61,550 करोड़ रुपये रह गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2022 पर 2:25 PM
Gold Demand In India: क्या भारतीयों का सोने से हो रहा मोहभंग? सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
एक साल पहले इस दौरान यह आंकड़ा 69,720 करोड़ रुपये था

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के अनुसार, वर्ष 2022 की पहली तिमाही में भारत में सोने की मांग 18 फीसदी घटकर 135.5 टन रह गई। WGC ने कहा कि मुख्य रूप से कीमतों में तेज वृद्धि के कारण मांग घटी है। वर्ष 2021 के पहले तीन महीनों में सोने की मांग 165.8 टन थी।

सोने की मांग पर WGC की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया कि कीमत के लिहाज से जनवरी-मार्च में सोने की मांग 12 फीसदी घटकर 61,550 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले की इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 69,720 करोड़ रुपये था।

WGC के क्षेत्रीय सीईओ (भारत) सोमसुंदरम पी आर (Somasundaram P R) ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि जनवरी में सोने की कीमतें बढ़ने लगीं। सोना इस साल की पहली तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 45,434 रुपये प्रति 10 ग्राम (टैक्स के बिना) के स्तर पर पहुंच गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें