Gold Price in Dubai: दुबई सहित संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में गुरुवार को सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई। आज कारोबार के दौरान 23 नवंबर की तुलना में 24 कैरेट सोने की कीमत 2.25 AED यानी करीब 50 रुपये चढ़कर 212.75 AED यानी भारतीय रुपये में 4,733 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गई। इसी तरह सोने की 22 कैरेट की कीमत में 2 AED की तेजी आई और इसकी कीमत 199.75 AED यानी 4,444.32 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गई। औंस के संदर्भ में भी सोना 66.06 AED यानी 1,469 रुपये की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। यूएई में प्रति औंस पीली धातु की कीमत AED 6,448.19 यानी 143,477 रुपये थी।