Get App

Gold Rate Today In India: इस शहर में गोल्ड ₹75000 के एकदम करीब, चेक करें सिटीवाइज रेट

Gold Rate Today In India: इजराइल-ईरान के जंगी माहौल के बीच निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर तेजी से गोल्ड की तरफ भाग रहे हैं। इसके चलते गोल्ड की कीमतों में उछाल दिख रही है। 10 ग्राम वजन के 24 कैरट गोल्ड का भाव 73,160 रुपये और 22 कैरट के गोल्ड का भाव 67,060 रुपये पर है। गोल्ड ही नहीं, बल्कि चांदी के भी भाव में तेजी दिख रही है और एक किग्रा चांदी 86,100 रुपए प्रति किग्रा पर है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 16, 2024 पर 11:57 AM
Gold Rate Today In India: इस शहर में गोल्ड ₹75000 के एकदम करीब, चेक करें सिटीवाइज रेट
Gold Price: गोल्ड को ₹71,980 और ₹71,750 पर सपोर्ट जबकि ₹72,480 और ₹72,710 पर रेजिस्टेंस मिल रहा है। (File Photo- Pexels)

Gold Rate Today In India: इजराइल-ईरान के जंगी माहौल के बीच निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर तेजी से गोल्ड की तरफ भाग रहे हैं। इसके चलते गोल्ड की कीमतों में उछाल दिख रही है। 10 ग्राम वजन के 24 कैरट गोल्ड का भाव 73100 रुपये और 22 कैरट के गोल्ड का भाव 67,000 रुपये के पार है। गोल्ड ही नहीं, बल्कि चांदी के भी भाव में तेजी दिख रही है और एक किग्रा चांदी 86,100 रुपए प्रति किग्रा के पार है। वैश्विक मार्केट में बात करें तो न्यूयॉर्क में गोल्ड प्रति औंस (1 औंस= 28.35 ग्राम) 0.16 फीसदी उछलकर $2,386.8 पर पहुंच गया लेकिन चांदी 0.21 फीसदी गिरकर $28.84 प्रति औंस पर आ गया। अब अगर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बात करें तो 5 जून 2024 को एक्सपायर होने वाले गोल्ड फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स की बात करें तो यह 72,837 रुपये और 3 मई को एक्सपायर होने सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट्स की कीमत 84,192 रुपये पर है।

Gold Rate: अलग-अलग शहरों में क्या है गोल्ड की कीमत

शहर 22 कैरट गोल्ड की कीमत 24 कैरट गोल्ड की कीमत
दिल्ली ₹67,210  ₹73,310
मुंबई ₹67,060 ₹73,160
अहमदाबाद ₹67,110 ₹73,210
चेन्नई ₹68,700 ₹74,950
कोलकाता ₹67,060 ₹73,160
गुरुग्राम ₹67,210 ₹73,310
लखनऊ ₹66,210 ₹73,310
बंगलुरु ₹67,060 ₹73,160
जयपुर ₹67,210 ₹73,310
पटना ₹67,110 ₹73,210
भुबनेश्वर ₹67,060 ₹73,160
हैदराबाद ₹67,060 ₹73,160

Israel-Iran Tension में कितना चमकेगा गोल्ड?

सवाल ये उठता है कि इजराइल और ईरान के बीच के विवाद के चलते सोने और चांदी की चमक कितनी बढ़ सकती है? इसे लेकर मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज) राहुल कालंतरी का कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों में वैश्विक निवेशक डर गए हैं और वे रिस्क वाले एसेट्स की बजाय सोने-चांदी जैसे सेफ एसेट्स में पैसे डाल रहे हैं। इस वजह से डॉलर इंडेक्स की मजबूती के बावजूद इनकी चमक बढ़ रही है। गोल्ड को $2366-$2348 पर सपोर्ट और $2405-$2422 पर रेजिस्टेंस मिल रहा है, जबकि चांदी को $28.40-$28.20 पर सपोर्ट और $28.90-$29.12 पर रेजिस्टेंस मिल रहा है। रुपये के टर्म में बात करें तो गोल्ड को ₹71,980 और ₹71,750 पर सपोर्ट जबकि ₹72,480 और ₹72,710 पर रेजिस्टेंस मिल रहा है। वहीं चांदी की बात करें तो इसे ₹83,140-₹82,380 पर सपोर्ट और ₹84,640 और ₹85,280 पर रेजिस्टेंस मिल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें