Gold Rate Today In India: इजराइल-ईरान के जंगी माहौल के बीच निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर तेजी से गोल्ड की तरफ भाग रहे हैं। इसके चलते गोल्ड की कीमतों में उछाल दिख रही है। 10 ग्राम वजन के 24 कैरट गोल्ड का भाव 73100 रुपये और 22 कैरट के गोल्ड का भाव 67,000 रुपये के पार है। गोल्ड ही नहीं, बल्कि चांदी के भी भाव में तेजी दिख रही है और एक किग्रा चांदी 86,100 रुपए प्रति किग्रा के पार है। वैश्विक मार्केट में बात करें तो न्यूयॉर्क में गोल्ड प्रति औंस (1 औंस= 28.35 ग्राम) 0.16 फीसदी उछलकर $2,386.8 पर पहुंच गया लेकिन चांदी 0.21 फीसदी गिरकर $28.84 प्रति औंस पर आ गया। अब अगर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बात करें तो 5 जून 2024 को एक्सपायर होने वाले गोल्ड फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स की बात करें तो यह 72,837 रुपये और 3 मई को एक्सपायर होने सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट्स की कीमत 84,192 रुपये पर है।