Gold Market today:गोल्ड की कीमतों ने हाजिर बाजार में क्लोजिंग बेसिस पर 1835 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर फ्रेश ब्रेकआउट दिया है और हाजिर बाजार में शुक्रवार को सोना 1839 डॉलर के लेवल पर बंद हुआ। हाजिर बाजार को ही फॉलो करते हुए एमसीएक्स पर गोल्ड का फरवरी वायदा 48,236 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ जो कि गुरुवार के क्लोजिंग के 144 रुपये नीचे है। हालांकि सोने में शुक्रवार को घरेलू और अंतराष्ट्रीय दोनों बाजारों में गिरावट देखने को मिली लेकिन कमोडिटी बाजार के जानकारों का कहना है कि गोल्ड के लिए ओवरऑल आउटलुक बुलिश बना हुआ है और सोने में आने वाली किसी भी गिरावट को नियरटर्म में खरीदारी का मौका समझना चाहिए।