Get App

Gold price today: गोल्ड की कीमतों में हाजिर बाजार में ब्रेकआउट, दिग्गजों से जानिए क्या है यह खरीदारी का मौका

Gold price :मोतीलाल ओसवाल के Amit Sajeja का कहना है कि एमसीएक्स गोल्ड की कीमतें इमीडिएट शॉर्ट टर्म 48,650 और उसके बाद अगले 1-2 महीने में 49200 का लेवल छू सकती हैं.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2022 पर 11:40 AM
Gold price today: गोल्ड की कीमतों में हाजिर बाजार में ब्रेकआउट, दिग्गजों से जानिए क्या है यह खरीदारी का मौका
जो लोग सोने में फ्रेश पोजिशन लेने चाहते हैं वे भी 47700 का स्टॉपलॉस लगाकर वर्तमान भाव पर खरीदारी कर सकते हैं।

Gold Market today:गोल्ड की कीमतों ने हाजिर बाजार में क्लोजिंग बेसिस पर 1835 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर फ्रेश ब्रेकआउट दिया है और हाजिर बाजार में शुक्रवार को सोना 1839 डॉलर के लेवल पर बंद हुआ। हाजिर बाजार को ही फॉलो करते हुए एमसीएक्स पर गोल्ड का फरवरी वायदा 48,236 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ जो कि गुरुवार के क्लोजिंग के 144 रुपये नीचे है। हालांकि सोने में शुक्रवार को घरेलू और अंतराष्ट्रीय दोनों बाजारों में गिरावट देखने को मिली लेकिन कमोडिटी बाजार के जानकारों का कहना है कि गोल्ड के लिए ओवरऑल आउटलुक बुलिश बना हुआ है और सोने में आने वाली किसी भी गिरावट को नियरटर्म में खरीदारी का मौका समझना चाहिए।

मोतीलाल ओसवाल के Amit Sajeja का कहना है कि लंबे समय तक 1760-1835 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहने के बाद अब गोल्ड की कीमतों ने 1835 डॉलर के स्तर पर सपोर्ट मार्केट में क्लोजिंग बेसिस पर एक ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट के बाद अब इमीडिएट शॉर्ट टर्म में सोना 1865 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर जाता नजर आ सकता है। हालांकि 1-2 महीनों में गोल्ड की हाजिर कीमतें 1890 और 1910 डॉलर प्रति औंस पर जाती नजर आ सकती है।

इसी तरह Profitmart Securities के अनिवाश गोरक्षकर का कहना है कि भारतीय स्टॉक मार्केट में पिछले 4 कारोबारी सत्रों में भारी बिकवाली देखने को मिली है। विदेशी संस्थागत निवेशक भारतीय बाजारों से तेजी से पैसे निकाल रहे हैं। अगर डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और गहराती है तो डॉलर में होने वाली एफआईआई की कमाई में और गिरावट होगी और वे वैकल्पिक निवेश के तौर पर सोने में निवेश का रुख कर सकते हैं। अविनाश गोरक्षकर की निवेशकों को राय है कि वह क्रूड की कीमतों पर अपनी नजर रखें। अगले 1-2 हफ्तों के लिए क्रूड की चाल काफी अहम होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें