कीमती धातुओं में कमजोर वैश्विक रुख को देखते हुए सोना कमोडिटी बाजार में तीन महीने के निचले स्तर पर रही। एमसीएक्स पर सोना वायदा शुरुआती कारोबार में 50,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो थोड़ा ठीक होकर 50,184 रुपये पर आ गया। हालांकि, चांदी वायदा 0.21 फीसदी या 113 रुपये की तेजी के साथ 52,715 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। राष्ट्रीय बाजारों में सोना कमजोर रहा और 1,700 डॉलर प्रति औंस के प्रमुख स्तर से नीचे कारोबार कर रहा था। अमेरिकी डॉलर में तेजी और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में मजबूती ने कीमती धातुओं पर दबाव डाला है। ट्रेडर्स को आज बाद में होने वाले प्रमुख अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों का इंतजार है, जो फेडरल रिजर्व की अगली ब्याज-दर पर भी असर डालेगा।