Budget 2023: यूएस ट्रेजरी यील्ड में गिरावट, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर यूएस फेड के नरम पड़ते रूख के कारण MCX पर सोने की कीमतें पिछले हफ्ते 57150 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए हाई पर पहुंच गईं। हालांकि इसके तुंरत बाद गोल्ड पर मुनाफा वसूली हावी हो गई। अंत में शुक्रवार को MCX पर गोल्ड 56875 के स्तर पर बंद हुआ। घरेलू बाजार में सोने में 0.35 फीसदी की साप्ताहिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं इंटरनेशनल बाजार में सोने का हाजिर भाव 9 महीने का हाई लगाते हुए 1927 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ है। कमोडिटी मार्केट के जानकारों का कहना है कि सोने की कीमतों में आगे हमें वोलैटिलिटी जारी रहने की संभावना है। सोने में आगे और गिरावट आ सकती है। अब निवेशकों की नजर यूएसफेड की मीटिंग और भारत के यूनियन बजट पर टिकी हुई हैं।