कमोडिटी मार्केट में आज जीरा के वायदा कारोबार में कमजोरी देखी गई। दिन के कारोबार में जीरा का वायदा 19,500 रुपये से नीचे आ गया है। NCDEX पर इसका कारोबार लगभग ₹19,325 प्रति क्विंटल के भाव पर रहा। जीरा के वायदा कारोबार में करीब 0.08% की मामूली गिरावट दर्ज की गई है। अगर हम मंडी भाव को देखें तो गुजरात और राजस्थान की मंडियों में जीरा की कीमतें ₹16,100 से ₹18,900 प्रति क्विंटल के बीच रही।