Get App

जीरा और हल्दी कमजोर लेकिन धनिया में तेजी बरकरार, जानिए कैसे इन 3 मसालों से बन सकता है पैसा!

मसाला बाजार में 28 अगस्त को जीरा बाजार दबाव में रहा, धनिया मजबूत और हल्दी कमजोर ट्रेंड पर थी। मसाले के इन प्रमुख वायदा भावों में ये बदलाव सीजन, निर्यात मांग और घरेलू खरीद की वजह से होते हैं। 28 अगस्त 2025 को मसाला बाजार में जीरा वायदा कीमतों में दबाव बना रहा

Ankita Pandeyअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 7:06 PM
जीरा और हल्दी कमजोर लेकिन धनिया में तेजी बरकरार, जानिए कैसे इन 3 मसालों से बन सकता है पैसा!
इसके साथ ही जीरे के निर्यात को लेकर भी सावधानी बरती जा रही है

कमोडिटी मार्केट में आज जीरा के वायदा कारोबार में कमजोरी देखी गई। दिन के कारोबार में जीरा का वायदा 19,500 रुपये से नीचे आ गया है। NCDEX पर इसका कारोबार लगभग ₹19,325 प्रति क्विंटल के भाव पर रहा। जीरा के वायदा कारोबार में करीब 0.08% की मामूली गिरावट दर्ज की गई है। अगर हम मंडी भाव को देखें तो गुजरात और राजस्थान की मंडियों में जीरा की कीमतें ₹16,100 से ₹18,900 प्रति क्विंटल के बीच रही।

इसी तरह, अहमदाबाद के विरमगाम में जीरा का मंडी भाव ₹16,125 से ₹18,000 के बीच था, जबकि राजस्थान के जोधपुर रूरल के ओसिटान मथानिया में यह ₹17,000 से ₹18,000 था। जीरे की सप्लाई घटने और कीमतों में उतार-चढ़ाव की वजह से वायदा कारोबार में कमजोरी आई है। इसके साथ ही जीरे के निर्यात को लेकर भी सावधानी बरती जा रही है।

धनिया के कारोबार में तेजी जारी

धनिया वायदा कीमतें सकारात्मक बनी हुई हैं। 28 अगस्त को धनिया का वायदा लगभग ₹8,100 के करीब ट्रेड हुआ, जो निवेशकों के लिए बुलिश संकेत है। बाजार में धनिया के निवेशकों का रूझान मजबूत बना हुआ है। यही वजह है कि वायदा कारोबार में इसके भाव स्थिर बने हुए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें