LPG Cylinder Price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। आमतौर पर गैस सिलेंडर की कीमतों में 1 तारीख को बदलाव किया जाता है। इस बार 1 जुलाई को दाम स्थिर रखे गए थे। इसके ठीक चौथे दिन कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी करते हुए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बड़ा झटका दिया है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर 19 किग्र का होता है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
