सरकार ने सफेद चावल के MEP और Parboiled Rice की 10% एक्सपोर्ट ड्यूटी खत्म कर दी है। सूत्रों के मुताबिक सरकार जल्द ही इस पर नोटिफिकेशन भी जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक नॉन बासमती व्हाइट राइस की MEP खत्म हुई है। व्हाइट राइस के एक्सपोर्ट पर $490/टन की MEP लगती थी। जिसे अब खत्म कर दिया गया है।