ओपेक+ देश अगले महीने यानि अगस्त से तेल उत्पादन में उम्मीद से कहीं अधिक तेजी से बढ़ोतरी करेंगे। समूह गर्मियों की मजबूत मांग का फायदा उठाना चाहता है। OPEC यानि कि ऑर्गेनाइजेशन ऑफ द पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज। इस संगठन की शुरुआत 1960 में हुई थी और इसमें सऊदी अरब, कुवैत, ईरान, ईराक, वेनेजुएला, कतर, इंडोनेशिया, लीबिया, यूएई, अल्जीरिया, नाइजीरिया, इक्वैडोर, गैबॉन, अंगोला, इक्वैटोरियल गुयाना और कॉन्गो शामिल हैं।
