क्रूड के दाम पर नरमी के बीच नए साल पर सरकार तोहफा दे सकती है। पेट्रोल-डीजल के दाम में 10 रुपए तक की बड़ी कटौती हो सकती है। ये एक्सक्लूसिव जानकारी देते हुए सीएनबीसी आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि कीमतों में कटौती का कुछ हिस्सा OMCs की तरफ से आएगा। वित्त मंत्रालय के पास दाम घटाने के अलग-अलग विकल्प तैयार हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से अंतिम मंजूरी का इंतजार है। इस खबर के चलते आज भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल कॉर्पोरोशन जैसी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में एक्शन देखने को मिल सकता है।