Credit Cards

पहली बार रुपये में हुई UAE से कच्चे तेल की खरीदारी, लेकिन बनी हुई है ये दिक्कतें

Indian Rupees going global: अपने देश का रुपया अब वैश्विक स्तर पर एक कदम आगे बढ़ गया है। पहली बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से कच्चा तेल रुपये में पेमेंट कर खरीदा गया है। इसे लेकर अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ यूएई ही नहीं बल्कि तेल सप्लाई करने वाले बाकी देशों के साथ भी रुपये में पेमेंट करने को लेकर बातचीत हो रही है

अपडेटेड Dec 25, 2023 पर 5:08 PM
Story continues below Advertisement
कच्चे तेल के लिए रुपये में पेमेंट शुरू होना बहुत अहम है क्योंकि अपनी 85 फीसदी से अधिक तेल जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत आयात पर निर्भर है।

Indian Rupees going global: अपने देश का रुपया अब वैश्विक स्तर पर एक कदम आगे बढ़ गया है। पहली बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से कच्चा तेल डॉलर या अन्य किसी विदेशी मुद्रा की बजाय रुपये में पेमेंट कर खरीदा गया है। इसे लेकर अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ यूएई ही नहीं बल्कि तेल सप्लाई करने वाले बाकी देशों के साथ भी इसी प्रकार डॉलर या अन्य विदेशी करेंसी की बजाय रुपये में पेमेंट करने को लेकर बातचीत हो रही है। अधिकारियों के मुताबिक रुपये को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना एक प्रक्रिया है लेकिन फिलहाल इसके लिए कोई लक्ष्य नहीं रखा गया है।

तेल आयात पर रुपये में पेमेंट: कोई देश तैयार हुआ या नहीं? जानिए सरकार का जवाब

Indian Oil ने खरीदा रुपये में कच्चा तेल

यूएई से पहली बार कच्चा तेल के लिए पेमेंट रुपये में किया गया है और यह तेल सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने खरीदा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन ऑयल ने अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) से 10 लाख बैरल कच्चा तेल खरीदा है जिसका पेमेंट भारतीय रुपये में हुआ है। भारत ने जुलाई में यूएई के साथ रुपये में भुगतान के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके अलावा रूस से आयात किए गए कच्चे तेल के कुछ हिस्से का भी भुगतान रुपये में किया गया है।


IPO Market: ग्रे मार्केट में 128% प्रीमियम पर शेयर, चेक करें 6 IPOs का हाल

Global Rupee क्यों है अहम

कच्चे तेल के लिए रुपये में पेमेंट शुरू होना बहुत अहम है क्योंकि अपनी 85 फीसदी से अधिक तेल जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत आयात पर निर्भर है। इसके लिए उसे बड़े पैमाने पर डॉलर में भुगतान करना होता है जिससे सरकारी खजाने पर असर पड़ता है। रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण से डॉलर की मांग कम करने में मदद मिलेगी और भारतीय अर्थव्यवस्था पर वैश्विक मौद्रिक झटकों का कम असर होगा।

इन पांच सरकारी शेयरों ने इस साल निवेश कर दिया दोगुना-तिगुना, Nifty में यह रहा टॉप पर

रुपये में पेमेंट के रिस्क और लिमिट्स भी हैं

पिछले साल से भारत ने तेल की खरीद का भुगतान डॉलर के बजाय रुपये में करने की व्यवस्था शुरू की है और इस दिशा में रिजर्व बैंक ने भी जरूरी कदम उठाए हैं। हालांकि इसमें कुछ सावधानी भी बरती जा रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी का कहना है कि इस बात का ध्यान रखना होगा कि तेल खरीद का भुगतान रुपये में करने से लागत न बढ़े और इसका व्यापार पर किसी भी तरह से नुकसान न पड़े। अधिकारी के मुताबिक जहां रकम अधिक नहीं है वहां रुपये में सौदा निपटान में ज्यादा समस्या नहीं होती है लेकिन जब कच्चे तेल का हरेक जहाज लाखों डॉलर की कीमत का हो तो समस्याएं होती हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।