Get App

इजराइल-ईरान में अभी नहीं हुई है सुलह, लेकिन कच्चे तेल में इस कारण आ सकती है गिरावट

Israel vs Iran War Effect on Crude Oil Prices: मिडिल ईस्ट में इस समय तनाव काफी बढ़ा हुआ है। इजराइल और ईरान के बीच छिड़ी जंग के चलते कच्चे तेल के भाव में आग लगी हुई है। हालांकि अब एनालिस्ट्स का मानना है कि सोमवार को जब कारोबार शुरू होगा तो कच्चे तेल के भाव में नरमी आ सकती है। जानिए इसकी वजह क्या है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 27, 2024 पर 1:43 PM
इजराइल-ईरान में अभी नहीं हुई है सुलह, लेकिन कच्चे तेल में इस कारण आ सकती है गिरावट
ब्रेंट और अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल के फ्यूचर्स पिछले हफ्ते अस्थिर माहौल में 4 फीसदी बढ़ गए। (File Photo- Pexels)

Israel vs Iran War Effect on Crude Oil Prices: मिडिल ईस्ट में इस समय तनाव काफी बढ़ा हुआ है। इजराइल और ईरान के बीच छिड़ी जंग के चलते कच्चे तेल के भाव में आग लगी हुई है। हालांकि अब न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एनालिस्ट्स का मानना है कि सोमवार को जब कारोबार शुरू होगा तो कच्चे तेल के भाव में नरमी आ सकती है। इसकी वजह ये है कि ईरान पर इजराइल के जवाबी हमले से ईरान के तेल और न्यूक्लियर इंफ्रा बचे रहे और एनर्जी सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं आई।

इजराइल के हमले से ईरान को बड़ा नुकसान नहीं

ब्रेंट और अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल के फ्यूचर्स पिछले हफ्ते अस्थिर माहौल में 4 फीसदी बढ़ गए। 1 1 अक्टूबर को ईरानी मिसाइल हमले पर इजराइल की प्रतिक्रिया और अगले महीने अमेरिकी चुनावों को लेकर अनिश्चितता ने कच्चे तेल के भाव में आग लगा दी। शनिवार की सुबह से पहले इजरायली विमानों ने तेहरान के करीब और पश्चिमी ईरान में मिसाइल फैक्ट्रियों और अन्य स्थानों पर तीन हमले किए। इन हमलों पर ईरान ने शनिवार को कहा कि सैन्य ठिकानों पर इजरायल के हमले में मामूली नुकसान हुआ है।

अब एक्सपर्ट्स का ये है अनुमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें