Get App

Petrol Diesel Price Hike: पंजाब में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, राज्य सरकार ने बढ़ाया VAT

Petrol Diesel Price Hike: पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वैट (VAT) बढ़ाने का ऐलान किया है। पंजाब में वैट बढ़ने के बाद प्रदेश में पेट्रोल के दाम 98.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 105.24 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। सरकार के इस फैसले से करीब एक रूपये प्रति लीटर डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 11, 2023 पर 12:40 PM
Petrol Diesel Price Hike: पंजाब में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, राज्य सरकार ने बढ़ाया VAT
Petrol Diesel Price Hike: पेट्रोल वैट दर में करीब 1.8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है

Petrol Diesel Price Hike: पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर वैट बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इससे अब राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगनी तय है। वैट में इजाफे के बाद पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की कीमत 88.95 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है। पंजाब सरकार ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है। जब पिछले साल से ही पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अप्रैल 2022 से ही पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। नई दिल्ली समेत सभी महानगरों में इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

पंजाब में पेट्रोल 92 पैसे और डीजल 88 पैसे महंगा हो गया है। राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में वैट बढ़ाने का फैसला किया गया है। पेट्रोल ये कीमत पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा और हिमाचल प्रदेश, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर से अधिक है।

पंजाब सरकार ने कितना बढ़ाया VAT?

पेट्रोल वैट दर में करीब 1.8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इससे पेट्रोल प्रति लीटर 92 पैसे महंगा हो गया है। वहीं डीजल वैट दर में 1.13 फीसदी बढ़ा है। इसमें 90 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। रात 12 बजे से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो चुकी हैं। इस बढ़ोतरी के बाद मोहाली में एक लीटर पेट्रोल 98.3 की जगह 98.95 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। वहीं डीजल 88.35 रुपये की जगह 89.25 रुपये प्रति लीटर हो गए। कुल मिलाकर पंजाब सरकार के इस फैसले से करीब एक रूपये प्रति लीटर डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ गए। जिससे आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। लोगों को पेट्रोल-डीजल गाड़ी में डलवाने पर अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें