Petrol, Diesel Price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ईंधन की कीमतें जारी कर दी हैं और आज इसमें बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें 4 अगस्त को स्थिर हैं। बीते 2 महीने से रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल और डीजल के रेट नहीं बढ़ने से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को पेट्रोल पर 13.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 24.09 रुपये का नुकसान हो रहा है। भारत अपनी ईंधन जरूरतों का 80 प्रतिशत इंपोर्ट से पूरा करता है।