हर दिन सुबह 6 बजे देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट होती हैं। तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव को देखते हुए इन रेट्स में बदलाव करती हैं। ऐसे में अगर आप भी रोजाना बदलती कीमतों से परेशान हैं या जानना चाहते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल और डीजल कितने रुपये लीटर मिल रहा है, तो यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। अलग-अलग राज्यों में टैक्स दरों के कारण हर शहर में दाम अलग-अलग होते हैं। साथ ही, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति भी कीमतों पर असर डालती है।