Petrol Diesel Price On June 17: ईरान और इजराइल के बीच बढ़ता तनाव एक बार फिर दुनिया भर में कच्चे तेल के बाजार को झकझोर रहा है। इस भू-राजनीतिक खींचतान के चलते अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल का भाव 74 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया है, जिससे वैश्विक तेल बाजार में उथल-पुथल मची हुई है। ऐसे में भारत पर भी इसका असर पड़ना तय है, क्योंकि देश अपनी जरूरत का ज्यादातर कच्चा तेल आयात करता है। इसी के चलते सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट करती हैं ताकि उपभोक्ताओं को सही और ताजा जानकारी मिल सके।