Commodity market : आम तौर पर सोने के पीछे-पीछे चांदी का नाम लिया जाता है। लेकिन फिलहाल चांदी सोने से ज्यादा चमक रही है। चांदी में बेहतर रिटर्न ने जादू कर दिया है। हाल के दिनों में ज्वेलरी शो रूम में सोने से ज़्यादा चांदी के सेक्शन में भीड़ देखने को मिल रही । आज की तारीख़ में GST और मेकिंग चार्ज मिला के 10 ग्राम सोना 1 लाख 05 हजार का पड़ रहा है तो 1 किलो चांदी के दाम हो गए हैं 1 लाख 20 हजार रुपए। पिछले तीन महीने में दोनों धातु के दाम में लगभग 19-20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ख़रीदार और बेचने वालो को भविष्य में सोने से ज्यादा रिटर्न चांदी में दिख रहा है।