Silver price: पांच साल से ज़्यादा समय में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट के बाद चांदी स्थिर नजर आ रही है। साल के आखिर में ज़बरदस्त तेज़ी के बाद ट्रेडर्स ने प्रॉफ़िट बुक किया है। पिछले सेशन में 9% गिरने के बाद मंगलवार को चांदी 71 डॉलर प्रति औंस से ऊपर बनी रही, जबकि सोना 4.4 फीसदी गिरने के बाद 4,340 डॉलर पर नजर आ रहा था। टेक्निकल इंडिकेटर्स से पता चलता है कि सोने-चांदी की कीमतें बहुत तेज़ी से बढ़ी थीं। कम मार्केट लिक्विडिटी ने हाल के प्राइस स्विंग्स को और बढ़ा दिया था। इसके चलते इनकी कीमतों में तेज गिरावट आई।
