कमोडिटी बाजार में शुक्रवार को तांबे की कीमतों में एक बार फिर रफ्तार देखने को मिली। बाजार में सप्लाई से ज्यादा डिमांड ने भाव को ऊपर धकेल दिया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त डिलीवरी के लिए तांबे का वायदा भाव ₹5.70 चढ़कर ₹894.40 प्रति किलोग्राम पहुंच गया। यह बढ़त करीब 0.64 प्रतिशत की तेजी को दर्शाती है। कारोबार के दौरान कुल 4,445 लॉट में सौदे हुए जो बाजार में हो रही हलचल और निवेशकों की रुचि को साबित करता है।