Get App

Sugar Price: त्योहारी सीजन की मांग के बीच चीनी की कीमतें स्थिर रहने की उम्मीद- ISMA

Sugar Price: दीपक बल्लानी ने सीएनबीसी-टीवी 18 से बातचीत में कहा कि भारत में त्योहारी सीज़न शुरू होने के साथ ही चीनी की कीमतें स्थिर रहने की उम्मीद है। दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान मांग बढ़ने के बावजूद, बल्लानी को निकट भविष्य में खुदरा चीनी की कीमतों में कोई खास बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 3:30 PM
Sugar Price: त्योहारी सीजन की मांग के बीच चीनी की कीमतें स्थिर रहने की उम्मीद- ISMA
बल्लानी ने बताया कि इस साल चीनी की खपत पिछले साल के मुकाबले कम रही है।

Sugar Price:  इंडियन शुगर मिल्स एसोशिएशन (ISMA) के महानिदेशक दीपक बल्लानी ने सीएनबीसी-टीवी 18 से बातचीत में कहा कि भारत में त्योहारी सीज़न शुरू होने के साथ ही चीनी की कीमतें स्थिर रहने की उम्मीद है। दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान मांग बढ़ने के बावजूद, बल्लानी को निकट भविष्य में खुदरा चीनी की कीमतों में कोई खास बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है।

बल्लानी ने बताया कि इस साल चीनी की खपत पिछले साल के मुकाबले कम रही है। उन्होंने मौजूदा आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, "अगर आप पूरे साल का रुझान देखें, तो चीनी की खपत पिछले साल के मुकाबले काफी कम है।" आंकड़े बताते हैं कि सितंबर के अंत तक खपत लगभग 279 से 280 लाख टन तक पहुंच जाएगी।

वर्तमान में एक्स-मिल कीमतें स्थिर हैं, उत्तर प्रदेश में दरें ₹40 से ₹40.5 प्रति किलोग्राम और महाराष्ट्र में ₹38 से ₹39 के आसपास हैं। उत्पादन लागत लगभग ₹40 है, जबकि खुदरा कीमतें वर्तमान में लगभग ₹45.9 प्रति किलोग्राम हैं , जो अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के बीच तुलनात्मक रूप से कम है।

इस बातचीत में दीपक बल्लानी ने कहा, "आगे चलकर मांग और त्योहारों को देखते हुए मुझे खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।" उन्होंने आगे कहा कि भारत का चीनी स्टॉक पर्याप्त है और सीजन के अंत तक 52 से 53 लाख टन चीनी बची रहने की उम्मीद है, जिससे कीमतों में स्थिरता बनी रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें